Reality Life Quotes In Hindi

Reality Life Quotes In Hindi,
Life Quotes In Hindi

दोस्तों आज हम इस artcle में Reality Life Quotes In Hindi से related कुछ महत्वपूर्ण Qoutes आपके पास पेश करने वाला हु। जिसे आप कही भी इस्तेमाल किया जाता हैं। Reality Life Quotes In Hindi को किसी सामने वाले person को अपने अंदर की feeling दर्शाने का सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता हैं।

Related Tag:

Abhishek Baheti Adhura Pyar Shayari adhuri mohabbat shayari Best Heart Touching Good Night Quotes in Hindi Best Miss You Maa Shayari best zindagi dard bhari shayari 2023 black lover shayari deep reality of life quotes in hindi ek behtar samaj aur samriddh samaj ka nirman Ki Kahani heart touching good night quotes in hindi i hate my life shayari Inspirational Shayari in Hindi instagram post shayari jigri dost shayari jigri dost shayari in hindi life heart touching good night quotes Life Motivational Shayari Life Motivational Shayari In Hindi life quotes in hindi life quotes in hindi two lines miss heart touching good night quotes Miss You Maa In Hindi Miss You Maa Quotes Miss You Maa Quotes 2023 Miss You Maa Quotes In Hindi Miss You Maa Shayari Miss You Maa Shayari In Hindi Miss You Mom Status in Hindi Moral stories in hindi Motivational Shayari For Students Motivational Shayari in Hindi reality of life shayari in hindi reality of love quotes in hindi real life motivational quotes in hindi real life quotes in hindi Sad good night quotes For Friend sad reality of life quotes in hindi Sansar me Sabse Badi Cheez Sansar me Sabse Badi Cheez Story in Hindi shayari for instagram truth of life quotes in hindi two lines खतरनाक मोटिवेशनल शायरी जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी दुनिया की सबसे बड़ी चीज़ क्या है? सबसे बड़ी चीज

Life Quotes In Hindi

ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो ,

ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी।

khwahisho ko aap kitna hi poora kar lo,
zindgi poori ho jaegi magr ye poori nahi hongi.

बस अपने मन को मजबूत रखिये ,

ज़िंदगी खुद-ब-खुद हलकी लगने लगेगी।

bus apne mann ko majboot rkhiye,
zindgi khud-b-khud halki lagne lagegi.

बस आपको अपने

कदमो पर भरोसा होना चाहिए ,

क्यूंकि इस दुनिया की तो

राह में रोड़ा अटकाने की आदत है।

Bus aapko apne
Kadmo par bhrosa hona chahiye,
Kyunki is duniya ki to
Raah me roda atkane ki aadat h.

वो जो ख़ुशी होती है ना ,

वो और कही नहीं बस

आपके मन में ही होती है।

Wo jo Khushi hoti h na,
Wo aur kahi nahi hus
Aapke mann me hi hoti h.

अगर आप खुश रहना चाहते हो ,

तो आपको अपना मन इस दुनिया से नहीं लगाना है।

Agr aap khush rhna chahte ho,
To apko apna mann is duniya se nahi lagana h.

मेहनत के इतने करीब हो जाओ ,

कि मंज़िल आपसे फिर दूर ना रह पाए।

Mehnt ke itne kareeb ho jao,
Ki manzil aapse fir door na rh pae.

अगर सुबहे आपकी उदास रहेंगी ,

तो शामे फिर किस आस में रहेंगी।

Agr subahe aapki udas rhengi
To shame fir kis aas me rhengi.

मैले कपडे फिर भी चल जाएंगे ,

मगर मैला मन लंगड़ा होता है।

Maile kapde fir bhi chal jaenge,
Magr maila mann langda hota h.

Real Life Quotes In Hindi

उम्मीद की बस एक किरण ही काफी है ,

आपकी आँखों में आयी

नमी को सुखाने के लिए।

Umeed ki bus ek kiran hi kafi h,
Aapki aankho me aayi
Nami ko sukhane ke liye.

अगर आप चाहोगे तो बदल जाएगी ,

ये ज़िंदगी आपकी इतनी तो सुनती ही है।

Agar aap chahoge to badl jaegi,
Ye zindgi aapki itni to sunti hi h.

Reality Life Quotes In Hindi

छिड़कके थोड़ा सा विशवास ,

आप अपनी बेहोश हुई ज़िंदगी को

होश में ला सकते है।

Chiddke thoda sa vishwas,
Aap apni behosh hui zindgi ko
Hosh me laa skte h.

मन में बातो के चलते रहने से ,

ज़िंदगी रुक ही जाती है।

Mann me bato ke chlte rhne se,
Zindgi ruk hi jati h.

सबकी ज़िंदगी एक जैसी नहीं होती ,

तो इसका मतलब ये नहीं कि

आपकी ज़िंदगी ज़िंदगी ही नहीं है।

Sabki zindgi ek jaisi nahi hoti,
To iska matlab ye nahi ki
Aapki zindgi zindgi hi nahi h.

Reality Life Quotes In Hindi

कोई सहकर भी खुश रहता है ,

और कोई कहकर भी दुखी ही रहता है।

Koi shkar bhi khush rhta h,
Aur koi khkar bhi dukhi hi rhta h.

खुद पर विश्वास ,

किसी और से ज़्यादा

आपका खुदका होना चाहिए।

Khud par vishwas,
Kisi aur se zyada
Aapka khudka hona chahiye.

ज़िंदगी जो देदे ख़ुशी से ले लेना चाहिए ,

मगर बदले में जो आपसे बन सके

उसे देते रहना चाहिए।

Zindgi jo dede Khushi se le lena chahiye,
Magr badle me jo aapse ban sake
Use dete rhna chahiye.

Reality Life Quotes In Hindi

घर की बाते जब ,

मोहल्ले में पहुंच जाएंगी

तो जमे जमाए घर की

नीव तो हिलेगी ही।

Ghr ki bate jab,
Mohalle me phuch jaengi
To jame jamae ghar ki
Neev to hilegi hi.

दुनिया से दोस्ती अच्छी है ,

मगर भगवान की यारी की तो

बात ही कुछ और है।

Duniya se dosti acchi h,
Magr bhgwan ki yari ki to
Baat hi kuch aur h.

तुम्हारे मन में ही अँधेरा है ,

इसलिए उजाला सामने होते हुए भी

नज़र नहीं आएगा।

Tumhare mann me hi andhera h,
Isliye ujala samne hote hue bhi
Nazar nahi aaega.

Reality Life Quotes In Hindi english

इतनी भी चालाकी अच्छी नहीं ,

कि तुम भगवान को

सुख में नहीं बस दुःख में याद करते हो

Itni bhi chalaki acchi nahi,

Ki tum bhgwan ko

Such me nahi bus dukh me yaad karte ho.

समय का खेल भी क्या निराला है.

भरी जेब ने दुनिया से पहचान करवाई,

और खाली जेब ने इंसानों की.

लोग कहते है वक़्त बुरा चल रहा है, किस्मत ही ख़राब है.

अरे जनाब कभी अपने कर्मो पर भी नज़र डालो.

कब तक यूँ वक़्त और किस्मत को कोसते रहोगे..

सामने वाले के लिए आपकी जरूरत जितनी अधिक होगी

वो आपसे उतने ही अच्छे लहज़े मे बात करेगा.

Reality Life Quotes In Hindi

जरूरतों के हिसाब से लोगो के बात करने का तरीका भी बदल जाता है.


यूँ तो जिंदगी मुश्किलों से भरी है कब तक जिंदगी को कोसते रहोगे

एक बार खुद मजबूत बन कर तो देखो यक़ीनन जिंदगी खुद आसान लगने लगेगी.

यूँ तो समस्या जिंदगी मे हर किसी के लिए हर दिन खड़ी है.

पर जीतता वही है जिसकी सोच बड़ी है.

कभी किसी चीज का घमंड आजाए तो पहली ही फुर्सत मे

एक चक्कर, शमशान का लगा आना,

तुमसे भी बेहतरीन लोग यहां “राख बने मिलेंगे

दीवार पर लगी हर ईट यही सोच रही होती है

कि मकान उसके दम पर खड़ा है.

ये वो ज़ालिम जमाना है जनाब जहा

लोग टुइते हुए घरो की ईटे तक उठा ले जाते है |

Reality Life Quotes In Hindi

छत को छत होने का बड़ा घमंड था एक मंजिल

और क्या बनी छत जमीन हो गई.

भरोसा खुद पर रखो तो ताक़त बन जाती है और

दुसरो पर रखो तो दुःख की पीड़ा बन जाती है

जीवन मे कुछ भी रखना लेकिन किसी दूसरे से उम्मीदें मत रखना

क्योंकि सबसे ज़ादा दुःख इन्ही उम्मीदों के टूटने से ही होता है.

अपने ही शरीर को एक साथ 4 कंधो का सहारा देख कर

मुर्दे की आत्मा भी यह सोच कर रो उठी,

की एक ही काफ़ी था अगर जीतेजी सहारा मिला होता तो..

कर्म की गठरी बांध कर जग मे फिरे इंसान

जो जैसा करे  वैसा भरे विधि का यहीं विधान.
कर्म करे किस्मत बने  , जीवन का यह मर्म,

प्राणी तेरे भाग्य मे तेरा अपना कर्म.

तेरे गिरने मे तेरी हार नहीं ,तू आदमी है अवतार नहीं.

गिर, उठ, चल, और फिर से भाग जीत संक्षिप्त है

कब मिल जाए इसका कोई सार नहीं.

वक़्त तो रेत है फिसलता ही जाएगा,

जीवन एक कारवाँ है चलता ही जाएगा,

मिलेंगे कुछ खास इस रिश्ते के दरमियाँ थाम लेना उन्हें वरना कोई लौट के ना आएगा,

मुझे परखने मे पूरी जिंदगी लगा दि उसने

काश कुछ वक़्त मुझे समझने मे लगाया होता.

मुसाफिर कल भी था और आज भी हूं बस फर्क इतना है

कल अपनों की तलाश मे था और आज खुद की तलाश मे हूं.

बिकती है ना ख़ुशी, ना कहीं ग़म बिकता है लोग

ग़लतफहमी मे है की शायद कहीं मरहम बिकता है|

Reality Life Quotes In Hindi

इंसान ख्वाहिशो से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है

जो टूटी हुई उम्मीदों से ही घायल है और उमीदो से ही जिन्दा है.

कोई हालात को नहीं समझ पाता तो कोई जज़्बात को नहीं समझ पाता
ये तो बस अपनी अपनी समझ है कोई कोरा कागज़ भी

पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब भी नहीं समझ पाता.

खोकर पाने का मजा ही कुछ और है रो कर मुस्कराने का मजा ही

कुछ और है हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त

इसलिए हारने के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है.

Reality Life Quotes In Hindi

ख़ुशी जल्दी मे थी रुकी नहीं लेकिन ग़म बड़ी फुरसत मे थे इसलिए रुक गए.

जिंदगी के सफऱ मे समय के साथ साथ लोगो की नज़रो मे भी

क्या बदलाव आया पहले मुड़ कर  देखते थे अब देख कर मुड़ जाते है.

एक दिन पूछ ही लिया परछाई से की क्यों चलती हो

हमेशा मेरे साथ तो वो भी बोली हंस कर, की दूसरा है ही कौन तेरे साथ.

किसी की आदत देखनी है तो उसे इज़्ज़त दो,, किसी की फितरत देखनी है तो उसे आजादी दो… किसी की नियत देखनी है तो उसे कर्ज दो… किसी के गुण देखने है तो उसके साथ खाना खाओ…. चारो का पता चल जाएगा..

खुद को खुश रखने के तरीके खोजे बाकि तकलीफे तो आपको खोज ही रही है.

हमेशा खुद को इतना छोटा जरूर रखे कि हर कोई आपके साथ बैठ सके

और दिल तथा विचारों को इतना बड़ा रखिये कि जब

आप खड़े हों तो कोई भी बैठा ना रहे.

Reality Life Quotes In Hindi

गुस्से और नशे मे बड़े फैसले कभी ना लें.

खोल ले पँख अपने
अभी उड़ान बाकि है
धरती नहीं मंजिल तेरी
अभी पूरा आसमान बाक़ी है

यदि जीवन मे खुश रहना चाहते हो तो दुसरो से उम्मीदें करना बंद कर दो.

थक कर बैठा हूं
हार कर नहीं
बाजी हाथ से निकली है
जिंदगी नहीं…

जो लोग सदैंव दुसरो मे हजार अच्छाइयों को छोड़ सिर्फ दो तीन कमियों पर ध्यान देते रहते है

अक्सर ऐसे लोग जीवन भर सच्चे प्यार के  लिए तरस जाते है.

बचपन मे बार बार पूछा गया  एक सवाल की बड़े होकर क्या बनना है 

जवाब आज मिला है की फिर से बच्चा बनना है |

जिंदगी के तजुर्बे ने इतना तो सीखा ही दिया है  

की एक छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आजाता है 

और एक बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखा जाता है |

यह दुनिया एसी है जनाब की यहाँ माचिस की जरूरत नहीं पड़ती

यहाँ तो आदमी , आदमी से जलता है |

जिंदगी जीनी है तो अपने दम पर जियो

वरना  दूसरों के दम पर जनाजे उठा करते है |

Reality Life Quotes In Hindi

जिंदगी मे एक किस्सा गज़ब का देखा 

ज़िंदे को डूबता और मुर्दे को तैरता देखा 

एक बस कंडक्टर सी हो गई जिंदगी 

सफर भी रोज का है और जाना भी कही  नहीं 

हो सके तो जीवन मे  एक दूसरे  को समझने का प्रयास करे ,

बाकी परखने का काम समय पर छोड़ दें |

जिस रिश्ते की बुनियाद विश्वास होती है 

उस रिश्ते मे कसमें और वादों की कोई जगह नहीं होती

इंसान अपने सोच ,विचार ,और कर्म के कलम  से 

अपने भाग्य की  किताब लिखता है |

इंसान अपने सोच ,विचार ,और कर्म के कलम  से 

अपने भाग्य की  किताब लिखता है |

कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है है तो कुछ भरोसा करके रोते है.


हर दोस्त को हर राज ना बताओ दोस्तों के भी दोस्त होते है.

कुछ लोगो की ख़ामोशी के पीछे कई दर्द छुपे होते है

होली के बिखरे रंगो का निखार देख कर समझ आया की

 जीवन मे  निखरने के लिए बिखरना बहुत जरूरी हैं 

Reality Life Quotes In Hindi

बहुत नजदीक से देखना पड़ता है 

ज़िंदगी को समझने के लिए 

आपकी नजरों मे यह सिर्फ  सफ़ेद बाल और झुर्रियां है  

लेकिन मेरे लिए बीते कई ज़मानों का तजुर्बा है 

कितने खूबसूरत होते हैं वो पल 

जो सिर्फ उस पल को मजे से जी रहे होते है

कुछ खूबसूरत यादों को जीने के लिए जिंदगी किसी उम्र की मोहताज नहीं होती 

यदि तमाम संघर्ष के बाद जिंदगी खूबसूरत ना होती

तो शायद काटो मे खिला  यह फूल इतना खूबसूरत ना होता

काटो से लड़ कर  खिला यह खूबसूरत फूल

हमें सिखाता है की जिंदगी मुश्किलों से लड़ कर ही  खूबसूरत बनती है |

शरीर मे जहर चला जाए तो उसका इलाज किया जा सकता है…

लेकिन मन मे गलतफहमी का जहर घुल जाए तो उसका कोई इलाज नहीं…

खुद को खुश रखने का उपाय खोजें, तकलीफें तो आपको खोज ही रही हैं।

अकड़ तो सब में ही होती है, पर झुकता वही है जिसे, रिश्ते की फ़िक्र होती है।

एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ़ यह सोचकर खो देंगे कि वह मुझे याद नही करता तो मैं क्यों करूँ।

कभी किसी की निंदा ना करे, क्यूकि निंदा आकाश की ओर फेंके गए उस पत्थर के समान है,

जो लौटकर उसी पर गिरता है, जो उसे फेकता है।

बुरे लोगो से घृणा न करे,

क्यूकि में अक्सर कुछ अच्छा तजुर्बा दे जाते है।

बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए,

क्यूंकि इस दुनिया की तो राह में रोड़ा अटकाने की आदत है।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है,

पर मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।

गलतियों का मकसद बिगाड़ना नहीं सुधारना होता है,

यही ज़िंदगी में तजुर्बे सिखाती है।

मुश्किल वक्त में सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद,

जो यह विश्वास दिलाती है कि सब अच्छा होगा।

अगर इंसान की ‘जुबान’ सुधर जाए तो ‘जीवन’ को सुधरने में ज़्यादा ‘वक्त’ नहीं लगता।

अगर जीवन में खुश रहना है तो तारीफ़ सुने और बेहतर होना है तो निंदा।

आपको डुबाने के लिए दुनिया में ऐसे ही लोग होंगे, जिन्हे तैरना आपने ही सिखाया होगा।

विश्वास ही एक ऐसी चीज है, जो दिल से पहले टूट जाती है।

समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है।

मरने नहीं देती ज़िंदगी, जब तक की जीना ना सीखा दे।

ज़ल्दी जगना हमेशा फायदेमंद होता है, फिर चाहे वो नींद से हो, अपने अहम से हो या वहम से हो।

जहाँ उम्मीद ही नहीं होती, वहां दुःखी होने की कोई संभावना भी नहीं होती।

पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए ही होता है, लेकिन काम से मिला पहचान जिंदगी भर के लिए रहती है।

अच्छी किताबें और अच्छे लोग तुरंत समझ नहीं आते, इन्हे पढ़ना पड़ता है।

कितना भी ज्ञानियों के साथ बैठ लो, तजुर्बा खुद के अनुभव से ही मिलता है।

किसी का अपमान करना, वास्तव में खुद का सम्मान खोना होता है।

कुछ लोग चप्पल जैसे होते हैं, जो साथ तो देते हैं पर पीठ पीछे कीचड़ उछालते रहते हैं।

सुंदरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है, लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता।

कभी कभी हम गलत नहीं होते, बस हमारे पास वह शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सके।

हर पेड़ फल दे यह जरूरी नहीं, किसी की छाया ही बड़ा सुकून देती है।

शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर, अगर मर जाए तो समझो खेल खत्म।

हालात इंसान को वो भी बना देती है, जो वो कभी था ही नहीं।

जो लोग खुद पे विश्वास रखते है, अंत में सफलता मिल ही जाती है।

किताबे तो यूँ ही मशहूर है ज़नाब, असली सबक तो जिंदगी ही सिखाती है।

वक्त से हारा या जीता नहीं जाता, बल्कि सीखा जाता है।

सफलता की सबसे बड़ी ख़ास बात है कि ये मेहनत करने वालो पर फ़िदा हो जाती है।

चोट खाकर ही इंसान महान बनता है, जैसे पत्थर चोट खाकर ही भगवांन बनता है।

नियत अच्छी हो और इरादे सच्चे हो तो कामयाबी मिल ही जाती है।

किस्मत सिर्फ मेहनत से मिलती है, बैठ कर सोचते रहने से नहीं।

अगर आप मेहनत करने वालो में से है तो life आपको कभी हारने नहीं देती।

इंसान सफल तब होता है जब वो दुनिया को नहीं बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है।

अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते है तो ये 3 बाते हमेशा ध्यान रखे – खुद से वादा, मेहनत ज्यादा और मजबूत इरादा।

जिंदगी में थोड़ा पागलपन, लक्ष्य हासिल करने के लिए बहुत जरुरी होते है।

सिर्फ मरी हुई मछली को पानी की बहाव चलाती है, जिन्दा तो अपना रास्ता खुद बनाती है।

जीवन में सफल होने के लिए महज एक शक्तिशाली सकारात्मक विचार ही काफी है।

कोई भी कार्य कितना ही बड़ा क्यू ना हो, आपके दृढ़ संकल्प और जुनून के आगे बहुत छोटा पड़ जाता है।

जो इंसान कहता है कि उसने जीवन में कभी गलती नहीं की, समझ लेना जिंदगी में उसने कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

बीच रास्ते से वापस लौटने का कोई फायदा नहीं है, क्योकि लौटने में भी आपको उतनी ही दुरी चलनी पड़ेगी, जितना लक्ष्य तक पहुंचने में।

इसे भी पढ़े :-

Recent Posts

Best 400+ Life-Changing Motivational Quotes in Hindi for Success 2024

आज के युग में और इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई व्यस्त, उदास और तन्हा है आज के … Read more…

Heart Touching Good Night Quotes in Hindi 2024

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में sad good night quotes और Heart Touching Good Night Quotes In Hindi लेके आये है का … Read more…

Top 200+ Best Miss You Maa Shayari & Quotes In Hindi

Miss You Maa Shayari – अगर आप अपनी माँ को बहोत जयादा मिस कर रहे है तो ये पोस्ट आपके … Read more…

Best 199+ Maa Shayari| Miss You Maa Quotes In Hindi 2024

माँ अपने बच्चे के जन्म से लेकर अपनी आखरी साँस तक औलाद से निस्वार्थ प्यार करती रहेती है। ऐसी माँ … Read more…

Top 150+ Best Miss You Maa Shayari & Quotes In Hindi

Miss You Maa Shayari  – Agar aap apni maa ko miss kar rahe ho to is post me miss you maa … Read more…

Best 299+ Reality Life Quotes In Hindi & English

Reality Life Quotes In Hindi दोस्तों आज हम इस artcle में Reality Life Quotes In Hindi से related कुछ महत्वपूर्ण … Read more…

150+ Happy Birthday Wishes In Hindi | जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

Happy Birthday Wishes in Hindi :- दोस्तों जन्मदिन एक ख़ुशी का बहुत ही खाश दिन होता है और यह साल में … Read more…

UGC NET December 2023 Notification, Exam Date, Registration Form Apply @ ugcnet.nta.nic.in

The National Testing Agency may issue a notification for the UGC NET December 2023 search in October 2023. Candidates who … Read more…

2 thoughts on “Best 299+ Reality Life Quotes In Hindi & English”

Leave a Comment